Opener Lizelle Lee and captain Dane van Niekerk guided the South African women team to a formidable total of 273/9 in 50 overs. India need 274 to win. Earlier, team India captain Mithali Raj won the toss and opted to field first against South Africa in the match 18 of the ICC Women's World Cup 2017.
आईसीसी महिला विश्व कप में आज भारतीय टीम का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से हो रहा है। भारत ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। इससे पहले भारतीय टीम ने अभी तक सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है। दक्षिण अफ्रीका भारत को को 274 रन का टारगेट दिया है।